झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: हेमंत सरकार के एक साल पर कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त ने लिया जायजा - पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल

चाईबासा में मंगलवार को हेमंत सरकार के एक साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी ने बैठक की. बैठक के बाद वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए निर्धारित स्थल पिल्लई हॉल का भी जायजा लिया गया.

one year of Hemant government
पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल

By

Published : Dec 22, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 9:09 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के संयुक्त अध्यक्षता में राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पदाधिकारियों के कर्तव्य का निर्धारण और संबंधित उक्त आयोजन को लेकर संबंधित विभागों को सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए निर्धारित स्थल पिल्लई हॉल का भी जायजा लिया गया.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम एवं समानांतर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाली योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों के वितरण सहित अन्य गतिविधियों के संचालन को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला में विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम रांची में आयोजित होगा. समानांतर जिला में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए यह कार्यक्रम मुख्यालय शहर चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया है. इस कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्ति ही शामिल रहेंगे.

ये भी पढे़ं:झारखंड में IPS अधिकारियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ, बैठक में नामों को मिली मंजूरी

उपायुक्त ने बताया कि निर्धारित 200 व्यक्तियों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुक यथा वन पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना, झारखंड सरकार द्वारा संचालित ग्रीन राशन कार्ड, स्वयं सहायता समूह के बीच लोन आदि के बीच प्रमाण पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. यह कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों में अनवरत 14 दिनों तक चलता रहेगा. जिसमें जिन-जिन योजनाओं का शुभारंभ जिला स्तर से किया जाएगा. उससे संबंधित लाभुकों को योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा.

पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिले की स्थानीय विधायक-सह-महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी के अध्यक्षता, सांसद एवं सभी विधायकगण के गौरवमयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर सूचीबद्ध लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 1-1 कुर्सी छोड़कर लाभुकों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी और अपराह्न 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन संभावित है. इसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 22, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details