झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: साथी की पिटाई से उग्र हुए बिजली कर्मचारी, सदर थाना प्रभारी के खिलाफ नहीं होने पर BLACK OUT की दी चेतावनी - dispute in Chaibasa

सदर थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो ब्लैक आउट करेंगे.

Power worker submitted memorandum against Sadar police station in charge
साथी की पिटाई से उग्र हुए बिजली कर्मचारी

By

Published : Mar 18, 2020, 11:56 PM IST

चाईबासा: सदर थाना प्रभारी का बीच चौक मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को सदर थाना प्रभारी की ओर से कथित तौर पर की गई मारपीट के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी सामूहिक रूप से हड़ताल पर रहे. उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो ब्लैक आउट करेंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: सदर अस्पताल में मरीज की मौत पर डॉक्टर से हाथापाई, घंटों ठप रही OPD

मंगलवार शाम बिजली विभाग के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार राजस्थान स्वीट के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर मिठाई खरीद रहे थे. इस दौरान सदर थाना की पीसीआर वैन आई और राजस्थान स्वीट्स के बाहर अपनी गाड़ी साइड कर रहे धर्मेंद्र को पकड़ कर थाना प्रभारी ने मारपीट की. इसके बाद वो धर्मेंद्र को थाने ले गए, जहां उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी.

मामले की खबर पाकर विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता भी थाने पहुंचे और धर्मेंद्र कुमार के माफी मांगे जाने पर मामले को खत्म करने का आग्रह भी किया. इसके बाद थाना प्रभारी ने कनीय अभियंताओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इससे बिजली विभाग के कर्मचारी काफी उग्र हो गए.

बुधवार को झारखंड बिजली कामगार यूनियन के कार्यकारी महामंत्री की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने बैठक की और सदर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ब्लैक आउट करने का फैसला लिया. जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के बाद दोनों बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का कर्मचारियों को आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details