चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के पास ऑल आदिवासी झारखंड पीपुल्स आर्मी के नाम से अज्ञात लोगों द्वारा पोस्टर बाजी की गई. पोस्टर बाजी कर संगठन ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट को कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.
इसके अलावा गैर आदिवासी द्वारा आदिवासियों को हड़पी गई जमीन को वापस करने, पूरे झारखंड में शराब की ठेकेदारी बंद करने या शराब दुकानदारों पर संगठन द्वारा कार्रवाई करने की बात लिखी गई हैं. यह पोस्टर संगठन के सुप्रीमो संजय भगत के नाम से जारी की गई हैं.
बता दें कि इससे पूर्व बीते वर्ष 2019 के 6 नवंबर की रात्रि को भी इसी संगठन के नाम से पोस्ट बाजी की गई थी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मनोहरपुर पुलिस ने सभी पोस्टरों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढे़ं:कांग्रेस ने की 5 मंत्री पद और अहम विभाग की मांग, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी!
इस मामले को लेकर मनोहरपुर थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने कहा कि ये प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों का लग रहा हैं. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.