झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, 9 लोगों से वसूला फाइन - chaibasa corona news

चाईबासा में मझगांव पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक मास्क नहीं लगाने पर 9 लोगों का चालान काटा जा चुका है. गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले सभी लोगों को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

action against people for not following Corona Guidelines
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

By

Published : Apr 17, 2021, 2:28 PM IST

चाईबासा: मझगांव पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 9 लोगों का चालान काटकर जुर्माना लगाया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीओ अरुण कुमार मुंडा को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम चलाई जा रही है. अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में एक भी व्यक्ति को बिना मास्क के घुमने नहीं दिया जाएगा. सरकार के जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले सभी व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित सिर्फ गंभीर मरीजों का अस्पताल में होगा इलाज, होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी

प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में बिना फेस मास्क के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. चाहे जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी या फिर कर्मी हो, जिसमें शनिवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में गठित टीम कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले बाइक चालक और अन्य व्यक्तियों को पड़सा, मझगांव मुख्य बाजार, नयागांव चौक, सहित अन्य स्थानों पर वाहन जांच अभियान चला कर पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना लगा रही है.

सब-इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव ने बताया केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन अनुसार चौक-चौराहों पर लगातार मास्क और जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सरकारी गाडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details