झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मझगांव पुलिस ने चलाया ई-पास अभियान, वाहनों की भी की गई जांच - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर काफी कड़ाई बरत रहा है. इस कड़ी में पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ई-पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया.

Police run e-pass campaign under Health Safety Week
ई-पास अभियान

By

Published : May 21, 2021, 12:50 PM IST

चाईबासाः मझगांव थाना क्षेत्र में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को मझगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों से ई-पास चेकिंग अभियान चलाया गया. मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन का कड़ाई के साथ अनुपालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: लॉकडाउन में सड़क बना रणक्षेत्र, दंपति के साथ युवकों ने की मारपीट

मझगांव थाना क्षेत्र झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित है जिसके कारण ओडिशा-बंगाल सहित अन्य राज्यों से वाहनों का आगमन होता रहता है, मेडिकल और खाद्य पदार्थ वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है.

थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और कहा कि क्षेत्र के लोग आवश्यक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करें और अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकले उस दौरान मास्क और सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें. बेवजह घर से निकलने पर फाइन के साथ कार्रवाई भी की जा सकती है. मौके पर एएसआई रामानुज पाठक, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी और अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details