जीवन की निशानदेही पर हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद, पूर्व नक्सली पर पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज हैं 69 केस - Prize of 10 lakh rupees
10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इधर उसकी निशानदेही पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियार और भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. जीवन कंडुलना पर पश्चिमी सिंहभूम में कुल 69 कांड और राज्य में कुल 77 कांड दर्ज किए गए हैं.
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता की
चाईबासा: 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना ने रविवार को रांची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. अब उसकी निशानदेही पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियार, भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
Last Updated : Mar 1, 2021, 6:44 PM IST
TAGGED:
चाईबासा कुल 77 कांड दर्ज