चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए एक आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि महिलाओं-लड़कियों से अत्याचार, छेड़खानी, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश, फोटो भेज कर परेशान करना, स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन आने जाने पर फब्तियां कसना, प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों, पुरुषों द्वारा घूरना, पीछा करने से संबंधित मामले की सूचना देने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9508243546 पर संपर्क करें.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप की सूचना, समस्या पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और समस्त प्रक्रिया में आपकी गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा. इससे छेड़छाड़ की घटनाओं पर तो अंकुश लगेगा ही साथ ही महिला सुरक्षा भी और मजबूत होगी. पिछले 6 महीने की बात करें तो जिले भर में महिलाओं-लड़कियों से अत्याचार, छेड़खानी, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश, फोटो भेज कर परेशान करना जैसी 100 से अधिक शिकायतें आई हैं, जिसमें से आधी शिकायतें मजनुओं और मनचलों के खिलाफ हैं.
महिलाओं-लड़कियों से अत्याचार के मामलों पर पुलिस को शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अपने तरीके से मनचलों का भूत भी उतार रही है. व्हाट्सएप्प नंबर पुलिस कंट्रोल रूम में रखे गए हैं. जिन पर शिकायत मिलते ही पुलिस त्वरित कार्यवाई करेगी.
पिछले कुछ महीनों के मामले
अगस्त महीने में किरीबुरू थाना क्षेत्र से एक छात्रा ने थाना में शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत में छात्रा ने कहा कि स्थानीय एक युवक उसके व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजता है और मोबाइल पर फोन करता है. छात्रा ने मना किया तो सिरफिरे ने देख लेने की धमकी दी. बाद में छात्रा ने पुलिस को उसका मोबाइल नंबर मैसेज किया. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर जांच की तो युवक किरीबुरू थाना क्षेत्र का ही था. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए युवक मोहम्मद कासिफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 25 सितंबर को फुटबॉल मैच देखकर वापस लौट रही एक युवती के साथ उसके दोस्त के द्वारा अपने ही अन्य तीन साथियों के साथ मिल कर जबरन अत्याचार (दुष्कर्म) कर मोबाइल छीन लिया गया था. इस मामले में स्थानीय थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पीड़िता सह शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के आधार पर सदर एसडीपीओ अमर पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में सीबीआई को जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की इजाजत
डीजीपी के निर्देश पर जारी किया गया व्हाट्सएप्प नंबर
राज्य में बढ़ रहे महिला अत्याचारों, छेड़खानी, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश, फोटो भेज कर परेशान करना, स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन आने जाने पर फब्तियां कसना, प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों, पुरुषों द्वारा घूरना, पीछा करने से संबंधित मामलों को ध्यान में रखते हुए डीजीपी के द्वारा सभी जिलों में व्हाट्सएप्प नंबर निर्गत किया गया है, जिससे महिलाओं और किशोरियों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सके. बहरहाल, पुलिस की इस नई सुविधा को सार्वजनिक करने के बाद उम्मीद है कि व्हाट्सएप्प नंबर से अधिक से अधिक लोग जुड़े सकेंगे और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लग सकेगा.