झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस को सफलता, बरामद विस्फोटक को किया नष्ट

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिला है. पोड़ाहाट क्षेत्र में जारी सर्च अभियान में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया. जिसे बाद में विस्फोट कर नष्ट किया गया.

police-found-explosives-in-search-operation-in-chaibasa
पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया

By

Published : Oct 12, 2020, 8:05 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार को पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस जवानों को सर्च के क्रम में एक बंडल कोडेक्स वायर बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

धमाका कर विस्फोटक को किया नष्ट

इस सर्च अभियान में चाईबासा पुलिस सीआरपीएफ 7 बटालियन एवं 174 बटालियन सैट के सहयोग से सोनुआ, टेबो, कराइकेला, गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली और पहाड़ी इलाका नचलदा, करम्बा, केड़ाबीर, उदलकम, बंदरागड़ा, रंचड़ाकोचा, हलमद, सोयमरी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से संघ ने छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान थाना प्रभारी गोइलकेरा और मनोहरपुर, सीआरपीएफ 174 एवं सैट के साथ केड़ाबीर गांव के सैलपुर की पहाड़ियों पर सर्च क्रम में एक बंडल कोडेक्स वायर बरामद किया गया. जिसे बीडीडीएस टीम की ओर से नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में भादवि, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सिएले एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

विस्फोटक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details