चाईबासा: देश में मोटरयान संशोधन अधिनियम 2019 के लागू होने के बाद आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. आए दिन लोग पुलिस के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि मोटरयान संशोधन अधिनियम लागू हो जाने के बाद देश की जनता बहुत हद तक उन नियमों का पालन करने लगी है. वहीं पुलिस का व्यवहार लोगों के प्रति बदल गया है. इस मामले को लेकर ताजा विवाद चाईबासा से सामने आया है.
क्या थी घटना
चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टाटा कॉलेज मोड़ के पास कॉलेज के 2 विद्यार्थियों को पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनकर जाते देखा. इसपर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रूके. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण एक विद्यार्थी घायल भी हो गया. घायल छात्र का नाम अमृत कुल्लू है.
घायल युवक ने लगाया पुलिस पर आरोप
पुलिस की पिटाई से घायल युवक अमृत कुल्लू ने पुलिस वालों पर जबरन उसका मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया है. उसका कहना है कि रविवार को जब वह अपने दोस्त के साथ टाटा कॉलेज मोड़ की ओर से चाईबासा शहर की ओर जा रहा था, इसी दरम्यान मुफस्सिल थाना की पुलिस एक होटल के समीप सड़क पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह उनके इशारे को समझ नहीं सका और आगे बढ़ गया. इसी बात पर पुलिस वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पीसीआर वैन में करीब 1 घंटे बैठाकर रखा.