झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में पुलिस ने युवक की जमकर की पिटाई, ट्रैफिक नियम को लेकर हुआ था विवाद - ट्रैफिक नियम को लेकर हुआ विवाद

मोटरयान संशोधन अधिनियम लागू हो जाने के बाद से आए दिन कहीं न कहीं से विवाद का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला चाईबासा से सामने आया जहां पुलिस के रोकने पर जब चालक नहीं रूका तो पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस की पिटाई से घायल

By

Published : Sep 11, 2019, 12:46 PM IST

चाईबासा: देश में मोटरयान संशोधन अधिनियम 2019 के लागू होने के बाद आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. आए दिन लोग पुलिस के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि मोटरयान संशोधन अधिनियम लागू हो जाने के बाद देश की जनता बहुत हद तक उन नियमों का पालन करने लगी है. वहीं पुलिस का व्यवहार लोगों के प्रति बदल गया है. इस मामले को लेकर ताजा विवाद चाईबासा से सामने आया है.

देखें पूरी खबर


क्या थी घटना
चाईबासा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टाटा कॉलेज मोड़ के पास कॉलेज के 2 विद्यार्थियों को पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनकर जाते देखा. इसपर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रूके. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण एक विद्यार्थी घायल भी हो गया. घायल छात्र का नाम अमृत कुल्लू है.

घायल युवक ने लगाया पुलिस पर आरोप
पुलिस की पिटाई से घायल युवक अमृत कुल्लू ने पुलिस वालों पर जबरन उसका मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया है. उसका कहना है कि रविवार को जब वह अपने दोस्त के साथ टाटा कॉलेज मोड़ की ओर से चाईबासा शहर की ओर जा रहा था, इसी दरम्यान मुफस्सिल थाना की पुलिस एक होटल के समीप सड़क पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह उनके इशारे को समझ नहीं सका और आगे बढ़ गया. इसी बात पर पुलिस वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पीसीआर वैन में करीब 1 घंटे बैठाकर रखा.


उसके बाद दूसरे दिन थाने से आकर अपनी दो पहिया वाहन का चालान कट जाने के बाद ले जाने की बात कहकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. दूसरे दिन उसकी बहन और एक दोस्त जब थाना पहुंचे तो उस दौरान भी पुलिस वालों ने उसकी बहन और दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं उन्हें जेल में डाल देने की बात कह कर लगभग 6 घंटे तक बिना वजह के उन्हें थाने में बैठाए भी रखा.

यह भी पढ़ें-नए ट्रैफिक नियम पर प्रदीप बलमुचू का बयान, जनता के पैसों से तिजोरी भर रही सरकार


एसडीपीओ से कार्रवाई की मांग
मंगलवार को अमृत कुल्लू ने अपनी बहन और अपने दोस्तों के साथ सदर एसडीपीओ अमर पांडे से मुलाकात की. सबने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित अमृत कुल्लू ने बताया कि एसडीपीओ अमर पांडे ने सारी बातें सुनी और मुफस्सिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को बुलाया. दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने पुलिस की इस हरकत के लिए माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत पुलिस की ओर से नहीं होने की बात कही. वहीं एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि मोटर यान संशोधन अधिनियम 2019 का पालन कर पुलिस को अपना सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details