चाईबासा: शुक्रवार की देर रात जिले के गुदड़ी थाना के लोढाई क्षेत्र के डिंडापाई गांव के तिलाईबेड़ा टोला में डायन के संदेह में दासकीर चंपिया वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलने के बाद गुदड़ी थाना प्रभारी सुंगदा मुर्मू अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव की खोजबीन करते रहे. 3 दिन तक लगातार छानबीन करने के बाद पुलिस को महिला का शव जंगल की खाई से बरामद हुआ.
बता दें कि गांव के जीदन चंपिया ने गुदड़ी थाना में महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कर दिए जाने और उनके शव को छुपाने को लेकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए गांव के ही दो भाइयों ओलसहाय चंपिया और सावन चंपिया को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से हत्या कर शव छुपाए जाने के बाद पूछताछ की, जिस पर दोनों भाइयों ने अपने आपराध को स्वीकार कर लिया. दोनों भाइयों ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि 5 फरवरी को दोनों अभियुक्तों के बड़े भाई की पेट दर्द से मौत हो गई थी. जिसका मुख्य कारण गांव की ही वृद्ध महिला दासकीर चंपिया को मान रहे थे. अपने भाई पर डायन बिसाही कर मार दिए जाने के प्रतिशोध में दोनों भाइयों ने वृद्ध महिला दासकीर चंपिया को 28 फरवरी की देर रात उसके घर जाकर कुदाल से उठाकर सिर पर वार कर दिया था.
ये भी देखें-सदन के पटल पर रखा गया 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, विकास दर 7.2 प्रतिशत अनुमानित
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के स्वीकृति बयान देने के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर गुदड़ी थाना अंतर्गत ग्राम डिंडा पाई स्थित जंगल से खून लगा कुदाली भी बरामद किया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.