झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 नक्सली, कई मामलों में थी तलाश - चाईबासा में एक पीएलएफआई का सदस्य गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने एक पीएलएफआई नक्सली झीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा को गिरफ्तार किया है. सके पास से कांड में प्रयोग किया गया सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

plfi
गिरफ्तार पीएलएफआई का सदस्य

By

Published : Oct 27, 2020, 8:15 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराईकेला पुलिस ने एक पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया है. कई मामलों को पुलिस को उसकी तलाथ थी.


जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य मझीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा आहार बांध में लेवी लेने के लिए आने वाला है और ठेकेदारों को बुलाया है. जिसके बाद पुलिस ने आहार बांध में सादे लिबास में सर्च अभियान चला कर चिंगीदा गांव निवासी मझिला बोदरा उर्फ टुनि बोदरा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कांड में प्रयोग किया गया सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP

पूर्व में भी आहार बांध से लेवी लेकर मोदी और अजय पूर्ती को दिया है और वह पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी एवं सबजोनल कमांडर अजय पूर्ती के लिए काम करता है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मझीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा को चाईबासा जेल भेज दिया. इस सर्च अभियान दल में कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद, रंजीत कुमार, सुवींद्र राम, बबलू लकड़ा, सिरु हेम्ब्रम और कराईकला थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details