चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराईकेला पुलिस ने एक पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया है. कई मामलों को पुलिस को उसकी तलाथ थी.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य मझीला बोदरा उर्फ टुनी बोदरा आहार बांध में लेवी लेने के लिए आने वाला है और ठेकेदारों को बुलाया है. जिसके बाद पुलिस ने आहार बांध में सादे लिबास में सर्च अभियान चला कर चिंगीदा गांव निवासी मझिला बोदरा उर्फ टुनि बोदरा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कांड में प्रयोग किया गया सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.