चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना के तांतनगर ओपी क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसका मोबाइल फोन छीनने के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-TMH में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें क्यों JMM के चार विधायक पहुंचे अस्पताल
जानकारी के अनुसार फुटबॉल मैच देखकर वापस लौट रही एक युवती के साथ उसके दोस्त ने ही अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिल कर जबरन दुष्कर्म कर मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में स्थानीय थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पीड़ित सह शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के आधार पर सदर एसडीपीओ अमर पांडेय के नेतृत्व में छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ने समीर बिरुली उर्फ सिपाही उर्फ पलटन के विरूद्व शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर साथ लेकर जाने और स्वयं के अतिरिक्त अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर दुष्कर्म करने और मोबाइल फोन छीन लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. घटना के संबंध में बताया गया है कि विगत माह 25 सितंबर की शाम 4 बजे युवती अपने घर से फुटबॉल मैच देखने गई थी. मैच देखने के बाद 6.30 बजे पीड़ित की समीर बिरूली से मुलाकात हुई.
इस क्रम में समीर ने पीड़ित को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने दोस्त की स्कूटी से सुनसान स्थान पर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने गिरफ्तार समीर बिरूली से भी घटना के क्रम में पूछताछ की, समीर बिरूली ने अपने बयान में अपना असली नाम घनश्याम गोप उर्फ सिपाही पलटन बताया है. इस घटना में समीर ने खुद के अलावा अपने तीन साथियों के नाम भी बताया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.