चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी थाना में पुलिस और पीएलएफआई नक्सली में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सलियों को घूमते हुए देखा गया है.
पुलिस और पीएलएफआई नक्सली में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - पुलिस और पीएलएफआई नक्सली में मुठभेड़
चाईबासा में शुक्रवार को पुलिस और पीएलएफआई नक्सली में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने 3 हथियार और मोबाइल बरामद किया.
सूचना मिलने के बाद 94 बटालियन और जिला पुलिस बल संयुक्त रूप से अभियान चला रही थी. इसी दौरान लगभग 8 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पीएलएफआई नक्सली को मार गिराया गया. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई नक्सली भाग खड़े हुए.
हथियार हुए बरामद
इस दौरान मारे गए एक पीएलएफआई उग्रवादी के साथ तीन हथियार, जिसमें एक 315 राइफल और 2 डीबीबीएल, एके-47 की मैगजीन और भारी संख्या में मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. इस खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सलियों की एक टोली की खबर मिली थी. जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा था. मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.