चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 मई को होने वाली चुनावी सभा को लेकर एडीजी ऑपरेशन एवं आईजी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने फोनी तूफान की चेतावनी दी है. जिसे तकनीकी कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है.
PM के कार्यक्रम में हुआ फेर बदल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मई को 1 बजे चाईबासा पहुंचेंगे. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम विभाग के द्वारा फोनी चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पीएम के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है.
बता दें कि सिंहभूम में छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मई को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे.
इससे पहले सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने एडीजी और आईजी समेत एसपीजी के आला अधिकारी पहुंचे. वहीं, जिला पुलिस प्रशासन के साथ एडीजी एमएल मीणा ने बैठक की और उपस्थित आला अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.
पीएम की चुनावी सभा में 50 हजार से अधिक लोगों की आने की संभावना जताई है. सभी लोगों के बैठने एवं मूल सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए चुनाव सभा में कई गेट बनाए जा रहे हैं.