झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में दो लाख का इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर संतोष कंडुलना गिरफ्तार, पुलिस ने एके-47 किया बरामद - झारखंड न्यूज

चाईबासा में नक्सली संगठन पीएलएफआई के जोनल कमांडर संतोष कंडुलना गिरफ्तार किया गया है. चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एके 47 राइफल और 103 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

PLFI Zonal Commander Santosh Kandulana
चाईबासा में दो लाख का इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर संतोष कंडुलना गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2022, 2:27 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर और दो लाख रुपये के इनामी संतोष कंडोला को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि संतोष चाईबासा ससुराल आया था. इसकी गुप्त सूचना मिली. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की और गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली के पास से 103 जिंदा कारतूस, मैग्जीन और अन्य सामान बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का जोनल कमांडर संतोष कंडुलना बंदगांव थाना क्षेत्र के सोगा में अपने ससुराल में आया था. इसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुये गांव का घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस की ओर से भी जवाबी कारवाई की तो संदिग्ध व्यक्ति अपने हाथों में हथियार उठाकर समर्पण कर दिया.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार से पूछताछ की गई तो पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर संतोष निकला. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बंदगांव थाने में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि संतोष के खिलाफ खूंटी, रनिया, बंदगांव, तोरपा, तपकारा, सोनुवा आदि थानों में 33 केस दर्ज है.


एसपी ने बताया कि संतोष कंडुलना प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का जोनल कमांडर है और पिछले दस वर्षों से पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या के 6, हत्या के प्रयास के 16 मामले सहित 33 केस दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details