चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सारंडा और पोड़ाहाट में चलाई जा रही छापेमारी अभियानों से सफलता मिल रही है. गुरुवार को एरिया डोमिनेशन और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पाबा सासंग टोला के पास पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
टेबो थाना के राहुल कुमार सिंह, बैजनाथ प्रजापति, महन्ती मुर्मू और सैट-06 सशस्त्र बल के साथ टेबो थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन और विशेष छापेमारी के क्रम में चम्पाबा सासंग टोला के पहाड़ी के पास जंगल में पहुंचे, तो एक युवक को सामने से आते देख कर रुकने के लिए कहा. अचानक पुलिस को देख कर युवक भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों दौड़ा कर पकड़ा. पूछताछ के क्रम में युवक ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने की पुष्टि की.