चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन और धारा 144 की लगाया गया है, लेकिन कुछ लोग कानून का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने के मूड में आ गया है. जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
शहर में लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घर से निकल रहे हैं. लोगों पर धारा 144 का असर नहीं के बराबर पड़ रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी. पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को घर में रहने की अपील की. कुछ जगहों पर पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:-पश्चिम सिंहभूम में धारा 144 लागू, 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर होगी कार्रवाई
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी इंद्रजीत महथा ने चाईबासा और चक्रधरपुर शहर का जायजा लिया. शहरों में फल दुकानदारों, मेडिकल स्टोर आदि से सहयोग की अपील की. शहर में घूम-घूम कर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दवा दुकानों और किराना दुकानों पर आम जनता को आपस में 5 फीट की दूरी बनाने का निर्देश दिया. दुकानदारों को उनके पास उपलब्ध सामग्री की सूची दुकान के बाहर लगाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि दुकानों पर बेवजह भीड़ ना लगे.
कालाबाजारी और अवैध जमाखोरी पर भी प्रशासन की पैनी नजर
उपायुक्त अरवा राजकमल के अपील का शहर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के बाद खाद्य सामग्री खरीदने के लिए जगह-जगह के दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी, लेकिन प्रशासन की अपील के बाद आम लोगों में भी जागरूकता नजर आ रही है. सभी दुकान संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि आवश्यकता से अधिक सामग्री किसी को नहीं दें, साथ ही ग्राहकों का मोबाइल नंबर भी नोट करें और सूची जिला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने कहा कि सरकार के लॉकडाउन के निर्देश को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि बंदगांव से लेकर किरीबुरू और मनोहरपुर से लेकर पंड्राशाली तक विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण गश्ती दल कर रहा है. उन्होंने बताया की 31 मार्च तक यह जारी रहेगा.