झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापता शिक्षक का मिला शव, पारा शिक्षक संघ ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

चाईबासा के मझगांव प्रखंड में 45 दिनों से गायब पारा शिक्षक के शव मिलने पर पारा शिक्षक संघ ने बैठक की. शिक्षकों ने बैठक कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग कर रहें हैं.

para Teachers Association held meeting
पारा शिक्षक संघ ने की बैठक

By

Published : Jan 21, 2020, 10:42 PM IST

चाईबासा: जिले के मझगांव प्रखंड में पारा शिक्षक संघ की बैठक आदिवासी बालक छात्रावास परिसर में मंगलवार को की गई. इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दुष्यंत गोप ने किया. पारा शिक्षक संघ की ओर से प्राथमिक विद्यालय बहारीया के प्रभारी पारा शिक्षक स्वर्गीय जगन्नाथ पाठ पिंगुवा के मौत पर 2 मिनट का मौन धारण किया गया. बता दें कि 45 दिनों से गायब पारा शिक्षक के शव मिलने पर यह बैठक की गई थी और न्याय की गुहार लगाई गई.

देखें पूरी खबर

पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिपक बैहरा ने कहा कि जिला प्रशासन से मांग किया है कि मौत की घटना में जो भी संलिप्त दोषी है. उन्हें तत्काल जांच करते हुए गिरफ्तार किया जाए. जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय पारा शिक्षक जगन्नाथ के परिवार के साथ पूरा शिक्षक संघ उनकी सहायता में तत्पर है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और स्वर्गीय साथी को इंसाफ नहीं मिलता. प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के उपाध्यक्ष सपन साहू ने कहा कि घटना की निंदा जितनी भी की जाए कम है. मौत में संलिप्त दोषियों की पहचान करते हुए उन्हें प्रशासन गिरफ्तार कर जेल भेजे.

ये भी देखें-विधायक अंबा प्रसाद ने JAC को सौंपा ज्ञापन, छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर उठाया सवाल

इस बैठक में सुलोचना जेराई, जमुना बोदरा, रसिक तिरिया, जुंगरी पिंगुवा, मुसर्रत जहां, नीलम अंसारी, विजय दास, अनिल कुमार, गणेश गोप, मोती कुमारी, सागर सिंकु, सुशीला सिंकु, भावेश गौड़, मेनका नायक, घनश्याम तिरिया, आदि शिक्षक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details