चाईबासा: झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस सिलसिले में 5 महिला कर्मचारियों की स्थिति बिगड़ गई है, उन्हें सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के छटनी और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी सदर अस्पताल परिसर में ही 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें-घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी
हालांकि,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कई बार आश्वासन मिला, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के 7 दिनों तक धरने पर बैठने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी 10 सूत्री मांग पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होता देख सभी आउटसोर्सिंग कर्मी ने 'करो या मरो' की तर्ज पर 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. भूख हड़ताल पर बैठने के दूसरे दिन 5 महिला कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई है, जिस कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.