चाईबासा: मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग स्थित बानो थाना क्षेत्र के आनंदपुर सीमा क्षेत्र के घाट बाजार के सामने बुधवार शाम को लगभग 5 बजे हुए सड़क हादसे में मनोहरपुर साइडिंग निवासी 38 वर्षीय तेहना बड़ाईक की मौत हो गई. वहीं, उसकी 36 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सुमित्रा को इलाज के लिए बानो स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सावित्री को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
चाईबासाः सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
चाईबासा में सड़क दुर्घटना में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के लिए दोनों को बानो स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. वहीं, पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है उसे रांची रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सुधीर त्रिपाठी बनाए गए JSSC के अध्यक्ष, सीएम ने दी स्वीकृति
जानकारी के अनुसार तेहना बड़ाईक अपनी पत्नी सावित्री के साथ साइकिल से घाट बाजार से अपने ससुराल साहुबेड़ा आ रहा था. इस दौरान घाट बाजार के ढलान के संकीर्ण मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो उन्हें धक्का मार कर फरार हो गया. टक्कर में तेहना और सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गए. काफी मात्रा में खून बहने से तेहना की मौत हो गई. जबकि सावित्री देवी को प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.