चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़गहातु तालाब के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. जिससे वाहन में पीछे बैठे एक युवक की गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि वाहन पर बैठी एक महिला और एक पुरुष घायल हो गया.
एक की मौत, दो घायल
मौके पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने दोनों घायलों को जगन्नाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गांव पोकाम के रहनेवाले धासी गोप के रूप में हुई है. जबकि इस हादसे में मृतक के चाचा रविंद्र गोप घायल हो गए हैं. जबकि एक महिला गाड़ी के आगे बैठी सरस्वती देवी जो जैतगढ़ से अपने निजी काम करने के बाद अपने घर जगन्नाथपुर उसी गाड़ी से लिफ्ट लेकर आ रही थी, वो भी इस दुर्घटना में घायल हो गईं.