झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकराकर पलटी, 1 की मौत, दो घायल - चाईबासा में सड़क हादसा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़गहातु तालाब के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

Chaibasa Police, Road accident in Chaibasa, Chaibasa Sadar Hospital, चाईबासा पुलिस, चाईबासा में सड़क हादसा, चाईबासा सदर अस्पताल
क्षतिग्रस्त वाहन और इलाजरत घायल

By

Published : Jan 11, 2020, 9:21 PM IST

चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़गहातु तालाब के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. जिससे वाहन में पीछे बैठे एक युवक की गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि वाहन पर बैठी एक महिला और एक पुरुष घायल हो गया.

देखें पूरी खबर

एक की मौत, दो घायल
मौके पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने दोनों घायलों को जगन्नाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गांव पोकाम के रहनेवाले धासी गोप के रूप में हुई है. जबकि इस हादसे में मृतक के चाचा रविंद्र गोप घायल हो गए हैं. जबकि एक महिला गाड़ी के आगे बैठी सरस्वती देवी जो जैतगढ़ से अपने निजी काम करने के बाद अपने घर जगन्नाथपुर उसी गाड़ी से लिफ्ट लेकर आ रही थी, वो भी इस दुर्घटना में घायल हो गईं.

ये भी पढ़ें-दिव्यांगों के लिए खुला निशुल्क फूट्स सेंटर, मिलेगी हर मदद

पुलिस कर रही जांच
इस मौके पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details