चाईबासा: रविवार को गोईलकेरा में एक तेज गति से बालु लदे ट्रक की चपेट में आने से पुराना गोईलकेरा निवासी रवि नाग नाम के 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. रवि अपने बेटे के इलाज के लिए घर से चक्रधरपुर के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में ही अनियंत्रित बालु लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर हाइवा ट्रक और चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चालक खलासी से ट्रक मालिक का नंबर मांग कर पुलिस हाइवा मालिक से फोन पर आने की बात कही और कुछ ही देर बाद अपना फोन को स्विच ऑफ कर दिया है. इस दुर्घटना में हुई मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रसाशन ने घंटो समझाने और आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क जाम से खोला.
अवैध बालु ढुलाई रोकने में प्रशासन विफल
प्रशासन ने अवैध बालु की खनन को रोकने का दावा करती है, वहीं दुसरी ओर दिन के उजाले में पुलिस की नाक के नीचे से बालु माफिया बालू की ढुलाई कर रहे हैं. जिसको रोकने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. जिससे बालु माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.