झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: बालु लदे हाइवा के धक्के से एक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम - चाईबासा में एक व्यक्ति की मौत

चाईबासा में बालु माफियाओं की तरफ से धड़ल्ले से बालु की ढुलाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. रविवार को बालू लदे हाइवा के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजा की मांग लेकर सड़क जाम कर दिया.

one people died after being hit by sand loaded hyva in Chaibasa
शव

By

Published : Oct 11, 2020, 8:30 PM IST

चाईबासा: रविवार को गोईलकेरा में एक तेज गति से बालु लदे ट्रक की चपेट में आने से पुराना गोईलकेरा निवासी रवि नाग नाम के 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. रवि अपने बेटे के इलाज के लिए घर से चक्रधरपुर के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में ही अनियंत्रित बालु लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर हाइवा ट्रक और चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चालक खलासी से ट्रक मालिक का नंबर मांग कर पुलिस हाइवा मालिक से फोन पर आने की बात कही और कुछ ही देर बाद अपना फोन को स्विच ऑफ कर दिया है. इस दुर्घटना में हुई मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रसाशन ने घंटो समझाने और आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क जाम से खोला.

अवैध बालु ढुलाई रोकने में प्रशासन विफल
प्रशासन ने अवैध बालु की खनन को रोकने का दावा करती है, वहीं दुसरी ओर दिन के उजाले में पुलिस की नाक के नीचे से बालु माफिया बालू की ढुलाई कर रहे हैं. जिसको रोकने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. जिससे बालु माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़े-धोनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे राज्य सरकार: बीजेपी


नये पुलिस कप्तान के होते ही बालु मफियाओं के हौसले बुलंद
पश्चिम सिंहभूम जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक के पद भार ग्रहण करते ही अवैध बालु खनन और ढुलाई कार्य पर विराम लगातर को लेकर कई दिशा-निर्देश सभी थानों को दिया है. उसके बावजूद भी अब तक क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है और अवैध बालु के कारोबारियों का हौसला बुलंद हो गया है.

अवैध बालु कारोबारियों में बीच हो चुकी है चाकूबाजी
चक्रधरपुर के दो बालु मफियाओं के बीच पिछले महीने 25 सिंतबर को चाकूबाजी भी हुआ था. जिसमें बंगलाटांड़ निवासी मो फिरोज उर्फ राजा घायल हो गया था. जबकि उस घटना के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया में शहर के एक नामचीन व्यक्ति का नाम चर्चा में रहा.


फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिये परिवार को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details