चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए प्रतिनियुक्त स्पेशल ब्रांच के एक जवान की मौत हो गई. हालांकि उनकी मौत का सही कारण पता नहीं चल सका है. इसके अलावा दो अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
6 मई को पीएम नरेंद्र मोदी चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान से एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी कार्यक्रम को लेकर रांची स्पेशल ब्रांच के जवान पंकज कुमार झा ड्यूटी पर तैनात थे. भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के दौरान उन्हें चक्कर आने लगा और वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती को ले गया कानपुर, अधजली स्थिति में अस्पताल में भर्ती
हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन बताया जा रहा है कि चाईबासा के टाटा कॉलेज में तैनात पंकज कुमार झा की मौत भीषण गर्मी में लू लगने से हुई है. बता दें कि स्पेशल ब्रांच के जवान पंकज कुमार झा बिहार के भागलपुर जिले के खगराहा गांव के रहने वाले थे.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में तैनात स्पेशल ब्रांच रांची के इंस्पेक्टर नेल्सन बरला और एक महिला इंस्पेक्टर मर्दली बरला भी बेहोश होकर गिर पड़े. दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताया है.