झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: अधिकारी अपहरण मामले में 5 साल बाद एक अभियुक्त गिरफ्तार - roro asbestos mines

साल 2014 में चाईबासा के पास रोरो एसबेस्टस माइंस का निरीक्षण करने के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी गए थे. उस वक्त कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2019, 3:08 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर 2014 में माइंस निरीक्षण करने गए पदाधिकारियों का अपहरण करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:BJP में शामिल होने की खबर अफवाह, आरजेडी का हूं सच्चा सिपाहीः संजय सिंह यादव
साल 2014 में चाईबासा के पास रोरो एसबेस्टस माइंस का निरीक्षण करने के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी गए थे. उस वक्त कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details