झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए दो पारियों में दंडाधिकारी की हुई नियुक्ति - चाईबासा में दो पारियों में दंडाधिकारियों का चयन

चाईबासा में लोगों की ओर से शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए संपूर्ण तालाबंदी अवधि, 03 मई तक दो पारियों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल के साथ की गई है.

officers selected in two halves in chaibasa
सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Apr 22, 2020, 11:03 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी हाट बाजारों और मंडी में लोगों की ओर से शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए संपूर्ण तालाबंदी अवधि, 03 मई तक दो पारियों में पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल के साथ की गई है. सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर की ओर से जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार किया गया.

फोन पर बात करते अधिकारी

सदर एसडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर उपस्थित रहकर लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन, सामाजिक अलगाव के निर्देशों का पालन तथा मास्क का प्रयोग करवाना सुनिश्चित करेंगे.

स्थान - एसपीजी मिशन स्कूल चाईबासा

◆ प्रथम पाली (पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे) मोहनलाल जी, गब्य तकनीकी पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 7909052127

◆ द्वितीय पाली (अपराह्न 1:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे) अमित कुमार सिंह, सहायक अंचल निरीक्षक, उत्पाद, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 7903837619

स्थान - गांधी मैदान चाईबासा

◆ प्रथम पाली (पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे) निवास मेहता, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, खूंटपानी, संपर्क सूत्र - 9770107013

◆ द्वितीय पाली (अपराह्न 1:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे) भरत साहू, आदर्श ग्राम पदाधिकारी, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 9431328126

स्थान - काली मंदिर चौक

◆ प्रथम पाली (पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे) धर्मेंद्र कुमार, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 9955608041

◆ द्वितीय पाली (अपराह्न 1:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे) मनीष कुमार, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 9955608041

स्थान - महुलसाई सब्जी बाजार

◆ प्रथम पाली (पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे) खगेश राम, कनीय अभियंता, खरकई नहर प्रमंडल, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 9199221110

◆ द्वितीय पाली (अपराह्न 1:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे) अंकित राज बिरुवा, कनीय अभियंता, खरकई नहर प्रमंडल, चाईबासा, संपर्क सूत्र - 7992260663

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details