झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, शहर में बढ़ी लोकल ट्रांसमिटिंग की संभावना - चाईबासा में संक्रमण को लेकर लोकल ट्रांसमीटिंग का खतरा

चाईबासा में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने संक्रमण को लेकर लोकल ट्रांसमीटिंग की प्रबल संभावना होने की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए शहरवासियों का सहयोग बहुत ही जरूरी है.

Number of corona infected increasing day by day in Chaibasa
चाईबासा में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

By

Published : Jul 11, 2020, 12:36 PM IST

चाईबासा: कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शहर में लोकल ट्रांसमीटिंग की संभावना बढ़ी है. बता दें कि शुक्रवार को शहर में अब तक कि सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसे देखते हुए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने कोरोना को लेकर लोकल ट्रांसमीटिंग की प्रबल संभावना होने की आशंका जतायी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर की बात, कहा- जल्द स्वस्थ होकर करें जनता की सेवा

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ओपी गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से अचानक कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. उससे स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना नजर आने लगी है. इससे निपटने के लिए शहरवासियों का सहयोग बहुत ही जरूरी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि खनन कार्यालय के कर्मियों के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की कोरोना जांच कर ली गई है.

उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है. उनका कहना है कि बिहार से कुछ लोग आए हैं, जिनसे कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले दिनों माइनिंग विभाग के किए गए कार्यक्रम के कारण कुछ लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जानकारी मिली कि माइनिंग के कर्मी की पत्नी पटना से आई थी जिनसे लोकल ट्रांसमिटिंग में मामले बढ़ गए थे. हालांकि, उस चेन को तोड़ दिया गया है.

बता दें कि सीआरपीएफ कैंप से कुछ पॉजिटिव मामले आये थे. एक सीनियर सिटीजन को भी अस्पताल लाया गया था, जिन्हें पहले से सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी. उनका ट्रूनेट टेस्ट कराया गया है जिसमें उनका रिजल्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती करवाया गया है. अब तक 22 एक्टिव मामले जिले में हैं और शहर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details