चाईबासा: झारखंड विधानसभा के चुनावी महासमर में एक से एक दिग्गजों ने पर्चा दाखिल किया है. जिनमें से कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया, इसी कड़ी में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मझगांव विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 प्रत्याशियों का भी नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया, इसके साथ ही जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के स्क्रूटनी में 2 प्रत्याशियों के कागजात अधूरे रहने के कारण उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया.
22 प्रत्याशियों ने भरा था पर्चा
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. अब चुनाव मैदान में कुल 15 प्रत्याशी बच गए हैं, निर्वाची पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया कि इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों और शपथ पत्रों में त्रुटि पाई गई है. जिसके कारण नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है.
- महेंद्र जामुदा- तृणमुल कांग्रेस
- सुशील बरला- निर्दलीय
- सानगी मुर्मू- निर्दलीय
- प्रेम प्रकाश टोपनो- झारखंड पार्टी
- उदय सिंह पुरती- बहुजन मुक्ति पार्टी
- अविनाश कोड़ा- झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान
- साधुचरण सामड- झारखंड पीपुल्स पार्टी