झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 9, 2020, 9:18 PM IST

ETV Bharat / city

नक्सलियों ने पोड़ाहाट क्षेत्र के गांवों में की पोस्टरबाजी, कहा- मारे गए साथियों का लेंगे बदला

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अब बदले के फिराक में हैं. इसी बदले की भावना को लेकर भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में भी पोस्टरबाजी की है.

Naxalites did posters
नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अब बदले के फिराक में हैं. इसी बदले की भावना को लेकर भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में भी पोस्टरबाजी की है.

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना क्षेत्र के झींगामिर्चा, पताहातु और उर्निया आदि क्षेत्रों में मंगलवार को दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों ने जगह-जगह पोस्टरबाजी की है. भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में जिला पुलिस और सुरक्षा बलों के खिलाफ पोस्टरबाजी की गयी है. पिछले दिनों पुलिस और नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में मारे गई तीन भाकपा माओवादी संगठन के महिला नक्सलियों का बदला लेने की चेतावनी नक्सलियों ने दी है.

ये भी पढ़ें-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सीएम ने की उनके आदर्शों पर चलने की अपील


दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादियों द्वारा जहां अपने महिला साथी शांति, प्रियंका, सुजाता को शहीद करार देते हुए पुलिस के विरूद्ब मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. वहीं मारे गये महिला साथी का बदला लेने के लिए पुलिस अफसरों को अपना निशाना साधा है और पोड़ाहाट में माओवादियों ने पोस्टरबाजी भी की है. बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा के द्वारा किए गए पोस्टरबाजी में लिखा है की पीएलजीए के एलजीएम कमांडर की शांति, सैनिक कामरेड प्रियंका और सुजाता का राजनीतिक बदला लेकर रहेंगे. वहीं कामरेड शांति, प्रियंका और सुजाता के हत्यारे पुलिस अफसरों को मौत की सजा दें और अमर शहीद कामरेड शांति, प्रियंका और सुजाता के अधूरे सपने को साकार करने के लिए जनयुद्व को तेज करने का निर्णय लिया गया है. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद कुछ गांवों में पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details