झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में नक्सलियों ने 3 ट्रैक्टरों में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा में नक्सलियों नें 3 ट्रैक्टरों में आग लगा दी है. सभी ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में लगे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Naxalites set fire three tractors in Chaibasa
चाईबासा में आग

By

Published : Jul 1, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 1:13 PM IST

चाईबासा से बड़ी खबर है जहां नक्सलियों ने कल (30 जून) देर रात 3 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है. खबर के अनुसार तीनों ट्रैक्टर गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे हुए थे तभी मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर में आग लगा दी. जानकारी अनुसार नक्सलियों ने इस दौरान हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की.

बता दें कि चाईबासा में प्रशासन की सख्ती की वजह से अवैध बालू का कारोबार पिछले कई दिनों से बंद है. जिस कारण क्षेत्र में बालू की कमी हो गई है. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ बालू माफिया गुदड़ी स्थित नदी से ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. बीती रात गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू का उठाने गए ऐसे ही 3 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार ट्रैक्टर को पीएलएफआई नक्सलियों के द्वारा जलाया गया है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details