चाईबासा:भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन का शहीदी सप्ताह मंगलवार से शुरू हो गया है. शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी, इंद्रवा, कंसरा और पोड़गा गांव के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माओवादियों ने जमकर पोस्टर और बैनर लगाए.
आवाज बुलंद करने की अपील
बैनर और पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने लोगों से एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने की अपील की है. भाकपा माओवादियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से पुलिस प्रशासन समेत आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है. पोस्टर बैनर में लिखा है कि ब्राह्मणीय हिंदुत्ववादी फासीवादी और धर्मीय अल्पसंख्यक सहित किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, प्रगतिशील बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिक एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें.