चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना के अंबराई पालुहासा में मंगलवार को दिन दहाड़े लगभग तीन बजे नक्सलियों का हमला हुआ. पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने वन विभाग के मुंशी की हत्या कर दी (forest department staff shot dead) और उसका शव गोईलकेरा चाईबासा मुख्य मार्ग मे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या, आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार
नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने पालुहासा जंगल में वन विभाग का काम कर रहे ठेकेदार के जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं इस काम की देखरेख करने वाले बोयराम लुगुन को गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग के पास लाकर गोली मार दी. मृतक की पहचान पालुहासा निवासी बोयराम लुगुन (23 वर्ष) के रूप में हुई है और वो पालुहासा गांव का रहने वाला था. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़ा है. घटना गोईलकेरा थाना के कुईडा पंचायत के आमराई गांव की बताई जा रही है. चाईबासा में नक्सली वारदात से इलाके में दहशत है.
नक्सलियों बोयराम लुगुन को पुलिस का एसपीओ करार दिया है. वहीं मौके पर छोड़े गए पर्चे में जंगल से रेंजर, फॉरेस्टर, वन माफिया और ठेकेदारों को खदेड़ने की चेतावनी दी गयी है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पालुहासा में हत्या की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है, मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 21 दिसंबर की रात गितिलपी में नक्सलियों ने प्रेम सुरीन को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
नक्सलियों ने मौके पर छोड़ा पर्चा जानकारी के अनुसार पालुहासा में वन विभाग द्वारा जेसीबी से खुदाई करायी जा रही थी. नक्सलियों के दस्ते ने वहां पहुंचकर मुंशी बोयराम लुगुन, जेसीबी के चालक, हेल्पर को कब्जे में ले लिया. पूछताछ के बाद चालक और हेल्पर को छोड़ दिया लेकिन बोयराम को पकड़ कर रखा. इसके बाद नक्सलियों ने डीजल छिड़ककर जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बोयराम को मुख्य सड़क पर लाकर गोली मार दी और शव के आसपास कई पर्चे और पोस्टर छोड़ा. जिसमें बोयराम को पुलिस की मुखबिरी की सजा देने की बात लिखी गयी है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह सड़क और अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए कुइड़ा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई थी. इसमें बोयराम भी शामिल हुआ था. बैठक खत्म होने के कुछ घंटे बाद वह पालुहासा लौट गया. इसके बाद उसकी हत्या हो गयी. घटनास्थल पर वन विभाग का एक वनकर्मी भी मौजूद था. वह मौके से वह फरार हो गया लेकिन उसकी बाइक वहीं पर छूट गयी.