झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में सीआरपीएफ पिकेट पर नक्सलियों ने की फायरिंग, कोई हताहत नहीं - Naxalites fired on CRPF picket

चाईबासा में सीआरपीएफ पिकेट पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. 4 राउंड की फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुचाई, टोकलो व अड़की क्षेत्र ट्राईजंक्शन में अपनी उपस्थिति फिर से दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

naxalites-fired-on-crpf-picket-in-chaibasa
सीआरपीएफ पिकेट पर नक्सलियों ने की फायरिंग

By

Published : Apr 4, 2022, 11:44 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकला थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ पिकेट पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. माना जा रहा है कि कुचाई, टोकलो व अड़की क्षेत्र ट्राईजंक्शन में अपनी उपस्थिति फिर से दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी महाराज प्रामाणिक के सरेंडर करने के बाद इस क्षेत्र में भाकपा संगठन के अनल दा व अमित मुंडा का दस्ता काफी सक्रिय हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details