चाईबासा: राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत में वैक्सीन लेने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को जोड़ कर दूसरे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को खडपोस मुस्लिम अंजुमन समिति ने इसकी शुरुआत की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से खडपोस मुस्लिम बस्ती में लगाए गए कैंप में 44 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहला डोज दी गई और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई.
ये भी पढ़े-चाईबासा: टीम ग्रामीण क्षेत्रों में 19 मई से घर-घर देगी दस्तक, सर्दी-बुखार के मरीजों की करेगी तलाश
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
इस बारे में मुस्लिम अंजुमन के सदर कैसर अली ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना सबके लिए जरूरी है. हम मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हैं कि सभी आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना संक्रमण से बचाने में बहुत ही उपयोगी है. वहीं अंजुमन के सचिव मो. इमरान ने कहा कि खडपोस अंजुमन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित रखा गया है. जरूरत पड़ने पर खडपोस पंचायत के लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
सोमवार को खडपोस पंचायत में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाी गई. वहीं 90 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया. किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. इस दौरान 57 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई और 44 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. बता दें कि चाईबासा के प्रत्येक पंचायत में दो-दो क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.