झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या - Chaibasa News

चाईबासा में बुधवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घर में मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 28, 2019, 9:08 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम में गुदड़ी थाना क्षेत्र के रोवाउली गांव में बुधवार शाम डायन के संदेह में 50 वर्षीय महिला मालती देवी और उसकी 25 वर्षीय बेटी रायबती खंडाईत की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस को घटना के करीब 24 घंटे बाद गुरुवार शाम को इसकी सूचना मिली. घटनास्थल गुदड़ी थाना से करीब 25 किलोमीटर दूर हुई है. शुक्रवार को मां-बेटी का शव सोनुआ लाया गया.

चक्रधरपुर डीएसपी आनंद मोहन सिंह और थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस शवों का पंचनामा करने के साथ ही परिजनों के फर्दबयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.

महिला मालती देवी के गले और कंधे में धारदार हथियार से काटने के जख्म थे. जबकि उसकी बेटी रायबती खंडाईत का बायां हाथ पूरा कटकर अलग हो गया है. वहीं, गले और दाहिने हाथ पर धारदार हथियार से काटने का जख्म था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details