चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड कार्यालय में चाईबासा के स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा के द्वारा राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध उन्नत धान बीज क्षेत्र के 10 प्रगतिशील किसानों के बीच वितरित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित दो वैसे किसान जो साल में दो बार धान की खेती करते हैं. उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 750 और 1,100 रुपये का चेक तथा प्रगतिशील महिला किसान पुष्पा सिंकु को जिला कृषि विभाग के द्वारा बासमती चावल का बीज पैकेट का भी वितरण किया गया.
चाईबासाः विधायक ने किया धान के बीज का वितरण, किसानों को किया गया प्रोत्साहित - चाईबासा में किसानों को प्रोत्साहित किया गया
चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड कार्यालय में चाईबासा के स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा ने राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध उन्नत धान बीज क्षेत्र के 10 प्रगतिशील किसानों के बीच वितरित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 750 और 1,100 रुपये का चेक और प्रगतिशील महिला किसान को जिला कृषि विभाग के द्वारा बासमती चावल का बीज पैकेट का भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने किया श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, कहा- रखा जाएगा मजदूरों का ख्याल
विधायक बिरुवा ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. इसलिए देश और राज्य के विकास में किसानों की अहम भूमिका होती है. इसके साथ ही किसानों के आय को बढ़ाने तथा उनके स्थिति को सुधारने के लिए झारखंड राज्य सरकार कृत संकल्पित है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा सहित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.