चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित आनंदपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पानी भरे एक गड्ढे से पांच दिनों से लापता 16 साल की छात्रा का शव बरामद हुआ है. हत्या की कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव मिलने की जानकारी मृतका के पिता ने आनंदपुर थाने को दी. जंगली क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस शव तक नहीं पहुंच पाई है.
चाईबासा: पांच दिनों से लापता छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका - चाईबासा में छात्रा का शव बरामद
चाईबासा के नक्सल प्रभावित आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच दिनों से लापता छात्रा का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
![चाईबासा: पांच दिनों से लापता छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका missing girl student body found in chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9241112-thumbnail-3x2-ch.jpg)
जंगल
इस संबंध में मनोहरपुर इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. छानबीन के बाद हत्या कारणों का पता चल पाएगा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार से गुमशुदा लड़की के बारे में परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी थी. गढ्ढे में पानी होने के कारण शव की स्थिति काफी बिगड़ गई है. पुलिस छानबीन कर रही है. मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा.