झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा के मनोहरपुर में एमसीसी ने की जमकर पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत - भाकपा माओवादी दक्षिण जोनल कमेटी

चाईबासा में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. इस पोस्टरबाजी से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से पोस्टर को जब्त कर लिया है.

mcc fiercely poster in Chaibasa
चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

By

Published : Jul 27, 2020, 10:40 AM IST

चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के घाघरा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर रात भाकपा माओवादी दक्षिण जोनल कमेटी ने जमकर पोस्टररबाजी की है. कुछ पोस्टर रेल टिकट काउंटर भवन की दीवार पर तो कुछ आस-पास बिखरे हुए पाए गए.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

पोस्टरबाजी कर आरएसएस और भाजपा की ओर से चलाए जा रहे ब्रह्माणीय, हिंदुत्ववादी, फासीवादी हमले के खिलाफ आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों सहित किसान-मजदूर, छात्र-नौजवानों, प्रगतिशील बुद्धजीवियों और प्रबुद्ध नागरिकों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने को कहा गया है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद दिवस जोश-खरोश के साथ मनाने की अपील की गई है. इसके साथ-साथ आरएसएस के निर्देश पर देश भर में आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के ऊपर किए जा रहे फासीवादी हमले का तीव्र विरोध करने की अपील की गई है.

इस घटना से घाघरा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details