चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत कुदामसदा और लीसीमुती के बीच पड़ने वाले जंगल से अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की गई है. ग्रामीणों ने मुखिया बाबूराम लागुरी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया ने स्थानीय टोंटो थाना को सूचना दी. शव बरामदगी के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
शव की नहीं हो सकी पहचान
जानकारी अनुसार, लीसीमुती-कुदमसदा के बीच जंगल में सिर कटी लाश लावारिस अवस्था में पड़ी हुई थी. शव को देखने पर लगता है की घटना दो-तीन दिन पुरानी है. घटना के संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.