झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मिला एक शख्स का सिर कटा शव - चाईबासा में हत्या

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित लीसीमुती के बीच पड़ने वाले जंगल से एक व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

Chaibasa police, man dead body found in chaibasa, murdered in Chaibasa, crime in chaibasa, चाईबासा पुलिस, चाईबासा में मिला एक व्यक्ति का शव, चाईबासा में हत्या
जंगल में पड़ा सिर कटा शव

By

Published : May 6, 2020, 8:40 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत कुदामसदा और लीसीमुती के बीच पड़ने वाले जंगल से अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की गई है. ग्रामीणों ने मुखिया बाबूराम लागुरी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया ने स्थानीय टोंटो थाना को सूचना दी. शव बरामदगी के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

शव की नहीं हो सकी पहचान
जानकारी अनुसार, लीसीमुती-कुदमसदा के बीच जंगल में सिर कटी लाश लावारिस अवस्था में पड़ी हुई थी. शव को देखने पर लगता है की घटना दो-तीन दिन पुरानी है. घटना के संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-घर वापसी के लिए झारखंड सहायता पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें

जांच जारी

एसपी ने कहा कि धड़ से अलग शव होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि घटना नक्सल से सबंधित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details