झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में घर नहीं जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, साथियों ने कहा- हर वक्त रोता था - लॉकडाउन के कारण तनाव

पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र के संग्राम साई स्थित पुराने मेश क्वार्टर में लॉकडाउन के कारण तनाव में आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Youth upset by lockdown, Chaibasa police, committed suicide in chaibasa, tension due to lockdown, लॉकडाउन से परेशान युवक ने की खुदकुशी, चाईबासा पुलिस, चाईबासा में युवक ने की आत्महत्या, लॉकडाउन के कारण तनाव
आलोक मंडल (फाइल फोटो)

By

Published : May 9, 2020, 8:11 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र के संग्राम साई स्थित पुराने मेश क्वार्टर में मानसिक तनाव में 32 वर्षीय आलोक मंडल नाम के युवक ने गले में बेल्ट और गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आलोक मंडल ग्राम उत्तर श्यामपुर, थाना मंदिर बाजार, 24 परगना पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था.

तनाव में था आलोक

आलोक नोवामुंडी में एक टेंट हाउस संचालक के यहां काम करता था. वह अपने घर जाने की तैयारी में था, लेकिन अचानक लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण घर नहीं जा पाया. इसके बाद से ही वह अपने परिजनों से नहीं मिल पाने के कारण तनाव में रहने लगा था. घरवालो से भी मोबाइल पर बात करते वक्त रोता था. घटना की रात भी वह अपने अन्य साथियों के साथ काफी घुल मिलकर रहा. अचानक उसने अपने साथियों से कहा कि अपने परिवार से बात करने कमरे में जा रहा हूं. काफी देर होने के बाद जब उनके साथी उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गए तो कमरे में अंधेरा था और दरवाजा अंदर से बंद था.

ये भी पढ़ें-झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन, सीएम और पुलिस विभाग ने जताया शोक

पुलिस कर रही मामले की जांच

आवाज देने और दरवाजा खटखटाए जाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल अपने मालिक को घटना की सूचना दी. मालिक अब्दुल अमीन की सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, एसआई दशरथ हेम्ब्रम और भीम सिंह के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details