चाईबासा: जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र की एक महिला से छेड़खानी करने पर इजराइल शेख नाम के व्यक्ति को तीन लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इजराइल शेख पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के कांटाखली गांव का रहने वाला था. वह गोइलकेरा के कैरम में रहकर स्कूल भवन के निर्माण के कार्य में लगा हुआ था.
सुबह से लापता रहने पर पुलिस को दी थी सूचना
उसके साथी खैरूल शेख ने मंगलवार की शाम गोइलकेरा थाने में इजराइल शेख के लापता रहने की सूचना दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि इजराइल कैरम गांव में रहकर स्कूल भवन निर्माण कार्य कर रहा था. लेकिन सुबह से लापता है.
ये भी पढ़ें- नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना और आस्था का महापर्व छठ शुरू
10 साल के लड़के ने दी जानकारी
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कैरम से कुछ दूर गुलरूवां गांव में एक घर के पास खून के धब्बे मिले हैं. जहां किसी व्यक्ति की पिटाई या हत्या हुई हो सकती है. सूचना के बाद थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुलरूवां गांव में छापेमारी की. यहां पूछताछ में 10 साल के एक लड़के ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. जिसके कारण यहां खून गिरा है.
तीनों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने लड़के के बताए अनुसार, तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद हत्या का मामला सामने आया. उनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. वहीं हत्या में इस्तेमाल सब्बल, दाउली, लाठी आदि बरामद किया गया.