सिंहभूम में मतदान संपन्न, 67.79 फीसदी मतदान - chaibasa loksabha seat
चाईबासा में सुबह से ही लोग घरों से बाहर मतदान के लिए निकलने लगे. युवाओं और महिलाओं मे भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलेगा.
युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह
चाईबासा: झारखंड में तीसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. इसे लेकर सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में भी लोगों के बीच बेदह उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग घरों से निकले और वोटिंग की. कोल्हान की दूसरी लोकसभा सीट है सिंहभूम. यह सीट दो जिलों सरायकेल-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में फैली है. सिंहभूम सीट एसटी के लिए रिजर्व है. इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो हैं सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर.
- 4 बजे तक 59.96 फीसदी मतदान
- 50.37 फीसदी मतदान 3 बजे तक
- 2 बजे तक 46.35 फीसदी मतदान
- 1 बजे तक 46.35 प्रतिशत मतदान
- 12 बजे तक 33.34 फीसदी मतदान
- सिंहभूम में अभी तक शांतिपूर्वक हो रहा मतदान
- बूथ संख्या 179 पर तेज गर्मी में मतदान करने पहुंचे वोटरों को सुरक्षाकर्मियों को सतू पिलाया
- 23.73 फीसदी मतदान 11 बजे तक
- 15.15 प्रतिशत मतदान 10 बजे तक मतदान
- बीजेपी से लक्ष्मण गिलुवा ने डाला वोट
- 9 बजे तक 15.15 फीसदी मतदान
- सिंहभूम संसदीय सीट पर भी मतदान शुरू हो चुका है
- इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
- कुल 1,715 बूथों पर हो रहा मतदान
- इस सीट पर बीजेपी से लक्ष्मण गिलुवा और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा मैदान में हैं
- बूथ संख्या 107 का ईवीएम खराब
- सिंहभूम में 12,68,111 मतदाता
Last Updated : May 12, 2019, 5:57 PM IST