चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा इन दिनों अपने नामांकन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. नामांकन के सहारे अपनी चुनावी प्रचार को मजबूती और भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी आमंत्रित किया है.
जानकारी देते लक्ष्मण गिलुवा ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू जयंत सिन्हा को देंगे टक्कर, कहा- ड्रामेबाजी से नहीं होगा विकास
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी हिस्सा लेंगे. इसके साथ-साथ चाईबासा के गांधी मैदान स्थित में एक चुनावी सभा का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि ये चुनाव देश की दशा दिशा और भविष्य तय करेंगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले झारखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी या गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का बनना फिलहाल कोई मायने नहीं रखता है. मौजूदा दौर में देश को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त और मजबूत प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है.