झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NDA सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर लक्ष्मण गिलुआ ने गिनाई उपलब्धी, कहा- अपने वादे पर कायम है मोदी सरकार - Laxman Gilua in chaibasa

भाजपा के पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस एजेंडा के साथ जनता से वोट मांगा था. उस वादे पर कायम रहते हुए सभी कार्य को एक वर्ष के अंदर पूरा किया है.

Laxman Gilua
पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ

By

Published : Jun 20, 2020, 4:37 PM IST

चाईबासा: भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने चक्रधरपुर स्थित स्थानीय दिलीप साव स्मृति भवन में केंद्र में स्थित एनडीए मोदी सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. लक्ष्मण गिलुआ ने बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस एजेंडा के साथ जनता से वोट मांगा था. उस वादे पर कायम रहते हुए सभी कार्य को एक वर्ष के अंदर पूरा किया है. जिसका पूरे देश की जनता ने हृदय से स्वागत भी किया.

जानकारी देते लक्ष्मण गिलुआ
मोदी सरकार की एतिहासिक कदम
लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो किया है जो पिछले कांग्रेस की सरकार ने 70 वर्षों में नहीं किया. उसे मोदी ने काफी कम समय में पूरा कर जनता से किया वादा को किया. जिसमें आयोध्या स्थित राम मंदिर निर्माण कार्य हो या जम्मू कश्मीर में धारा 370, 30ए या मुस्लिम समाज की महिलाओं से जुड़ा तीन तलाक का मुद्दा हो. जहां तीन तलाक कानून पारित हो जाने से मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक जैसे काला कानून से मुक्ति मिल गया. वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 30ए हट जाने से वहां रोजगार, व्यापार विकास की संभावनाएं बढ़ गई है. वहीं, आत्मनिर्भरता अपना कर स्वदेशी निर्मित उपकरणों का उपयोग करते की बातें कहीं.

ये भी पढ़ें-पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ


राज्य की जेएमएम सरकार पर साधा निशाना
लक्ष्मण गिलुआ ने राज्य की झामुमो कांग्रेस की गठबंधन हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. गिलुआ ने हेमंत सरकार को आडे़ हाथों लेते हुआ कहा की राज्य सरकार जिस मुद्दों के साथ जनता से वोट मांग कर सत्ता पर काबिज है. छह माह बीत जाने के बाद न तो बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, और ना ही नई नियुक्तियों का रास्ता साफ किया. जिससे राज्य के लाखों युवा बेरोजगार बैठे हैं.
प्रवासी मजदूरों के लिये गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में भी सरकार के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है. जबकि केंद्र सरकार के आदेश पर कोरोना महामारी में प्रतिदिन पिछले तीन महीनों से कोरेंनटाईन सेंटरों के अलावा गांव में मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है.

चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय
वर्तमान में भारत चीन हालत पर चीनी कम्पनी व चीन की साम्रगियों का बहिष्कार करने स्वदेशी अपनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए गुरुवार की शाम में चीन के राष्ट्रपति शी जीनपीग का पुतला दहन किया गया था

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details