झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: रेलवे ट्रैक मेंटेनरों का सम्मान, लोगों ने दीप जलाकर किया सम्मानित - ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद ने की पहल

चाईबासा में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन की पहल पर भारतीय रेल में कार्यरत ट्रैकमैन के सम्मान में देश भर में रविवार शाम के रेलकर्मियों ने अपने घरों में दीप जलाए. वहीं, राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद ने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहें हैं.

Lamps lit in honor of track mentors in chaibasa
ट्रैक मेंटेनरों के सम्मान में जलाए गए दीप

By

Published : Apr 28, 2020, 10:14 AM IST

चाईबासा: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के आह्वान पर देशभर में रेलवे के सभी जोन और मंडलों में ट्रैक मेंटेनर के सम्मान में लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने उनके सम्मान में अपने-अपने कार्यक्षेत्र और घरों में दीप प्रज्ज्वलित किया.

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेलवे के कर्मचारियों और ट्रैक मेंटेनर अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. उन सभी कर्मचारियों और ट्रैक मेंटेनर के सम्मान के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया गया है. इस महामारी में सभी ट्रेन बंद हैं पर मालगाड़ी के जरिए एक जगह से दूसरे जगह पर खाने-पीने का सामान लेकर जाने में रेलवे ट्रैक को मरम्मत करने में ट्रैक मेंटेनर अहम भूमिका निभा रही है. उन्ही के सम्मान के लिए दीप जलाया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्पष्ट लॉकडाउन 2 में नहीं मिलेगी रियायत, हिंदपीढ़ी होगा सीआरपीएफ के हवाले

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद के आह्वान पर उन कर्मचारियों को जो कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, उनके सम्मान में यह दीप जलाया गया. चक्रधरपुर सहित सभी रेलवे जोन में ऐसे योद्धाओं के लिए दीप जलाकर सम्मान दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details