चाईबासा: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के आह्वान पर देशभर में रेलवे के सभी जोन और मंडलों में ट्रैक मेंटेनर के सम्मान में लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने उनके सम्मान में अपने-अपने कार्यक्षेत्र और घरों में दीप प्रज्ज्वलित किया.
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेलवे के कर्मचारियों और ट्रैक मेंटेनर अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. उन सभी कर्मचारियों और ट्रैक मेंटेनर के सम्मान के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया गया है. इस महामारी में सभी ट्रेन बंद हैं पर मालगाड़ी के जरिए एक जगह से दूसरे जगह पर खाने-पीने का सामान लेकर जाने में रेलवे ट्रैक को मरम्मत करने में ट्रैक मेंटेनर अहम भूमिका निभा रही है. उन्ही के सम्मान के लिए दीप जलाया गया.