चाईबासा: विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. अबतक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रत्याशियों का पत्ता अब तक नहीं खोला है. इसके बावजूद भी संभावित टिकट के दावेदार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र खरीद चुके हैं.
पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही जोबा मांझी ने पार्टी की ओर से आश्वस्त होकर अपने दल-बल के साथ चाईबासा समाहरणालय स्थित मनोहरपुर निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी 1995 से लेकर 2009 तक लगातार विधायक रही है. झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर जोबा मांझी रह चुकी है.
मनोहरपुर से जेएमएम ने नहीं की प्रत्याशी की घोषणा
2009 में जोबा मांझी को पराजित कर भारतीय जनता पार्टी से गुरुचरण नायक ने जीत दर्ज की थी और 2014 में जेएमएम की जोबा मांझी ने इस सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा में कदम रखा था. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी ने मनोहरपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.