झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: जेएमएम के प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही जोबा मांझी ने किया नामांकन - झारखंड विधानसभा चुनाव

पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम ने फिलहाल अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इसके बावजूद जोबा मांझी ने संभावित प्रत्याशी के रुप में चाईबासा समाहरणालय स्थित मनोहरपुर निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

जोबा मांझी ने किया नामांकन

By

Published : Nov 14, 2019, 10:56 PM IST

चाईबासा: विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. अबतक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रत्याशियों का पत्ता अब तक नहीं खोला है. इसके बावजूद भी संभावित टिकट के दावेदार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र खरीद चुके हैं.

देखें पूरी खबर

पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही जोबा मांझी ने पार्टी की ओर से आश्वस्त होकर अपने दल-बल के साथ चाईबासा समाहरणालय स्थित मनोहरपुर निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी 1995 से लेकर 2009 तक लगातार विधायक रही है. झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर जोबा मांझी रह चुकी है.

जोबा मांझी ने किया नामांकन

मनोहरपुर से जेएमएम ने नहीं की प्रत्याशी की घोषणा
2009 में जोबा मांझी को पराजित कर भारतीय जनता पार्टी से गुरुचरण नायक ने जीत दर्ज की थी और 2014 में जेएमएम की जोबा मांझी ने इस सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा में कदम रखा था. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी ने मनोहरपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.

जोबा मांझी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
इस संबंध में उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में जोबा मांझी ने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे आश्वस्त किया गया है इसलिए उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, उन्होंने कहा कि हमारे पास 18 तारीख तक का समय है उससे पूर्व पार्टी का टिकट लेकर जमा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मुन्ना सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामी जेवीएम की कंघी, कहा- हजारीबाग सदर से चुनाव लड़ने का बनाया मूड

जोबा का दावा
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से सारंडा के बीहड़ जंगल में आता है. अभी भी कई ऐसे वन ग्राम हैं जिन्हें जोड़ने का काम करना बाकी है. सरकार ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया. इसके साथ ही मनोहरपुर आईटीआई कॉलेज बनकर तैयार है. उसे सरकार ने अब तक चालू नहीं करवा सकी है, चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी की आईटीआई को चालू करवाना रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details