चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन द्वारा गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाराज चल रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों का रूठने मनाने का दौर खत्म हो गया. इस महागठबंधन की बैठक में पश्चिम सिंहभूम जिले के चारों झामुमो विधायक और जिला अध्यक्ष और सचिव के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के बीच बैठक हुई.
इस बैठक के बाद यह आम सहमति बन पाई जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंध में एवं नेतृत्व एक ही होगा. वही, विधानसभा स्तर पर चुनाव संचालन समिति का नेतृत्व विधानसभा के विधायक करेंगे. वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में एक ही चुनाव कार्यालय भी खोला जाएगा और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन का संयुक्त रूप से चुनावी दौरा होगा.