झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीजीटी-टीजीटी नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन, परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के मिले निर्देश - PGT and TGT teacher

चाईबासा में झारखंड अधिविद्य परिषद ने कोल्हान के नवनियुक्त पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला दो सत्र में हुई. इस मौके पर शिक्षकों को मैट्रिक-इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये.

Jharkhand Provincial Council Organized one day workshop for PGT and TGT teachers in Ranchi
पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2020, 8:01 PM IST

चाईबासा: झारखंड अधिविद्य परिषद ने जिला मुख्यालय स्थित मांगीलाल रूंगटा प्लस टू हाई स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन विधि में गुणवत्ता संवर्धन के लिए कोल्हान के नवनियुक्त पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला दो सत्र में हुई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतराः पुल नहीं होने की वजह से हर साल जाती है कई जान, सरकार को नहीं है खबर

प्रथम सत्र में जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के शिक्षकों को झारखंड अधिविध परिषद के सचिव महिप कुमार सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने आगामी 11 फरवरी से जैक की आयोजित मैट्रिक-इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के साथ ही विद्यार्थियों के कॉपी के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिये.

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को पिछले बार की गलतियों से सीख लेते हुए आने वाले परीक्षा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने के टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जितने भी प्रश्न-पत्र और बुकलेट्स हैं. सभी का प्रकाशन हो गया है. यह सही समय पर विभिन्न जिलों के उपायुक्त महोदय की निगरानी में एग्जामिनेशन सेंटर्स पर पहुंच जायेगी. बच्चों की परीक्षा को लेकर तैयारी के संबंध में सचिव ने कहा कि हमने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया था. इसकी प्रेक्टिस बच्चों को करायी गई है. बच्चों की तैयारी को लेकर हम शिक्षकों से भी बात कर रहे है. इसे लेकर अबतक राज्य के विभिन्न प्रखंडों में वर्कशॉप का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें-सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन

वहीं, विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही मूल्यांकन केंद्रों में कैमरा लगाने के सवाल पर सचिव ने कहा कि स्वच्छता को बनाये रखने को लेकर, परफेक्शन को लेकर, चीजों की मॉनिटरिंग को लेकर, इसके साथ ही जैक के डायरेक्शन का फोलोअप ढंग से हो इसे जानने को लेकर कैमरा की सहायता से पार्दशिता बरतने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा परीक्षा और मूल्यांकन केंद्रों में मोबाइल आदि गैजट नहीं ले जाने की सचिव ने शिक्षकों को सलाह दी. उन्होंने बताया कि बच्चों की तैयारी को लेकर उनका एसेंसमेंट भी कराया है. एसेंसमेंट के आधार पर उनकी अटेंडेंस, एक्टिविटी आदि की मार्किंग भी हो गई है.

उन्होंने कहा कि डीइओ और विद्यालय के शिक्षक इसे पूरा करने का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि लास्ट इयर 58 प्रतिशत बच्चे लास्ट बार फर्स्ट किये. मौके पर जैक सचिव महिप कुमार सिंह, कोल्हान के आरडीडीई नायारण चंद्र विश्वास, पूर्वी सिंहभूम सह सरायकेला-खरसावां जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, पश्चिमी सिंहभूम की जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर समेत कोल्हान के तीनों जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details