झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC ने नौवीं बोर्ड परीक्षा की आयोजित, मझगांव और कुमारडूंगी के तीन सेंटरों में ली गई परीक्षा - झारखंड अधिविध परिषद

चाईबासा के मझगांव और कुमारडूंगी के तीन सेंटरों में नौवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई. दो पाली में परीक्षा ली गई, जिसमें कुल 1419 परीक्षार्थी शामिल हुए.

JAC conducts ninth board exam in chaibasa
परीक्षा लिखते छात्र-छात्रा

By

Published : Jan 21, 2020, 9:45 PM IST

चाईबासा: झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित नौवीं बोर्ड की परीक्षा कुमारडुगी और मझगांव के तीन सेंटरों में आयोजित की गई. पहले दिन प्रथम पाली में हिंदी ए बी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई, जबकि दूसरे पाली में विज्ञान और गणित की परीक्षा ली गई. इसमें कुल 1462 परीक्षार्थी में से 1419 शामिल हुए, जबकि 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

बता दें कि तीनों सेंटर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव में 407, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़ाबंदा में 440 और प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारदुंगी में 572 परीक्षार्थी शामिल हुए. तीनों सेंटर में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मझगांव प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्य पार्वती पूर्ति ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण रहा किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. विद्यार्थियों को भी हर सुविधा मुहैया कराया गया. किसी कारणवश कुछ विद्यार्थी नहीं पहुंचे, जितने पहुंचे सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिए.

ये भी देखें-नेताजी की जयंती पर झारखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की घोषणा

इस मौके पर वीक्षक के रूप में एस विलियम, आनंद कुमार, विकास भोल, मोनिका मुखी, सविता बिरवा, त्रिलोचन नायक, शकुंतला पिंगुआ, राजीव वर्मा, धीरेंद्र कुमार तिवारी, निलेश कुमार, पार्वती गोप समेत अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details