चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर 4 जगहों पर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. जिसमें चाईबासा सदर अस्पताल, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल, किरीबुरू सेल जनरल अस्पताल और नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. जिला उपायुक्त अरवा राजकुमार ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला सदर अस्पताल चाईबासा स्थित आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया.
उपायुक्त अरवा राजकुमार ने कहा कि राज्य सरकार के जारी निर्देश पर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिले में 4 केंद्र चाईबासा सदर अस्पताल, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल, सेल किरीबुरू अस्पताल और नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है. विभाग के जारी गाइडलाइन के तहत सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया है. इसके साथ ही जिले में दो अन्य केंद्रों की भी स्थापना की जा रही है. जहां पर संदिग्ध वायरस पीड़ित लोगों को स्वच्छ वातावरण और चिकित्सक की देखरेख में रखकर जांच करवाया जाएगा. जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सक की निगरानी में रखा जाएगा.