चाईबासा: सोमवार को चक्रधरपुर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चाईबासा-रांची मुख्य सड़क पर चेक नाका के सामने पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान काटा. वाहन जांच के दौरान बाइक चालकों के हेलमेट और मास्क सहित अन्य कागजात की जांच की गयी. वहीं, बिना हेलमेट वालों को एक हजार रुपये का चालान काटा गया. वहीं जब्त बाइक को थाने में जमा किया गया. बता दें कि चाईबासा जिला परिवहन कार्यालय में चालान की राशि जमा कराने के बाद ही बाइक को छोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक, विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल