झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः शहर में चला सघन वाहन जांच अभियान, दर्जनों बाइक चालकों का कटा चालान - चाईबासा जिला परिवहन कार्यालय

चाईबासा में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चाईबासा-रांची मुख्य सड़क पर चेक नाका के पास पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान काटा. वहीं, जब्त की गई बाइक को थाने में जमा किया गया.

Intensive vehicle check operation in Chaibasa
चाईबासा में सघन वाहन जांच अभियान

By

Published : Sep 21, 2020, 5:07 PM IST

चाईबासा: सोमवार को चक्रधरपुर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चाईबासा-रांची मुख्य सड़क पर चेक नाका के सामने पुलिस ने सैकड़ों वाहनों का चालान काटा. वाहन जांच के दौरान बाइक चालकों के हेलमेट और मास्क सहित अन्य कागजात की जांच की गयी. वहीं, बिना हेलमेट वालों को एक हजार रुपये का चालान काटा गया. वहीं जब्त बाइक को थाने में जमा किया गया. बता दें कि चाईबासा जिला परिवहन कार्यालय में चालान की राशि जमा कराने के बाद ही बाइक को छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक, विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल

जिला मुख्यालय में भी कई जगह चेकपोस्ट बनाया गया

सड़क दुर्घटना और अपराध के रोकथाम के लिए चाईबासा जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर पुलिस ने वाहनों के जांच के लिये चेकपोस्ट बनाया है.

वाहन छुड़ाने के लिए लगी रही लाइन

बाइक पकड़ाने के बाद कई लोग अपनी-अपनी पहुंच और परिचित लोगों से बाइक छुड़ाने के लिए पैरवी कराते नजर आये. जबकि पुलिस सख्ती दिखाते हुए बाइक को जब्त कर चालान काटती रही. जिससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, कई लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे. वाहन जांच देर शाम तक चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details